0

अल्बानिया ने भी दिया चीन को बड़ा झटका, अपने देश में टिकटॉक को कर दिया बैन – India TV Hindi

टिकटॉक पर अल्बानिया ने लगाया प्रतिबंध।

Image Source : AP
टिकटॉक पर अल्बानिया ने लगाया प्रतिबंध।

तिराना (अल्बानिया): अल्बानिया चीन को बड़ा झटका दिया है। चीन की टिकटॉक कंपनी पर अल्बानिया ने बैन लगा दिया है। देश के प्रधानमंत्री ने वीडियो सेवा ‘टिकटॉक’ पर खासकर बच्चों में हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे एक साल के लिए बंद किए जाने की शनिवार को घोषणा की। अल्बानियाई अधिकारियों ने नवंबर के मध्य में टिकटॉक पर शुरू हुए झगड़े के बाद एक किशोर की दूसरे किशोर द्वारा चाकू घोंपकर हत्या किए जाने की घटना के बाद शिक्षकों और अभिभावकों के साथ 1,300 बैठक कीं।

 प्रधानमंत्री एडी रामा ने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ एक बैठक में कहा कि टिकटॉक ‘‘सभी के लिए पूरी तरह से बंद किया जाएगा। अब से अल्बानिया गणराज्य में टिकटॉक उपलब्ध नहीं होगा।’’ रामा ने कहा कि यह फैसला अगले साल से लागू होगा। वहीं टिकटॉक ने चाकू घोंपने वाले किशोर के मामले पर ‘‘अल्बानिया सरकार से तत्काल स्पष्ट जानकारी’’ मुहैया कराने को कहा है।

देश में सबसे ज्यादा बच्चे करते हैं टिकटॉक का इस्तेमाल

कंपनी ने कहा कि उसे ‘‘इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि अपराधी या पीड़ित का ‘टिकटॉक अकाउंट’ था और कई रिपोर्ट ने वास्तव में पुष्टि की है कि इस घटना से जुड़े वीडियो टिकटॉक पर नहीं बल्कि किसी अन्य मंच पर साझा किए गए थे।’’ स्थानीय शोधकर्ताओं के अनुसार देश में टिकटॉक इस्तेमाल करने वालों में बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। (एपी)

यह भी पढ़ें

अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने कर दी बहुत बड़ी “गलती”, हूतियों को समझकर अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया




कांगो के बुसिरा नदी में पलटी नौका, क्रिसमस मनाने घर आ रहे 38 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लापता

Latest World News



Source link
#अलबनय #न #भ #दय #चन #क #बड #झटक #अपन #दश #म #टकटक #क #कर #दय #बन #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/albania-big-blow-to-china-banned-tiktok-in-country-2024-12-22-1099709