9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने हैदराबाद में अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ करने के आरोप में आठ लोगों को अरेस्ट किया है।
एक्टर अल्लू अर्जुन हैदराबाद स्थित घर पर उस्मानिया यूनिवर्सिटी के सदस्यों ने तोड़फोड़ की है। इस मामले में पुलिस ने 8 सदस्यों की गिरफ्तारी हुई है।
उस्मानिया यूनिवर्सिटी के कई नेताओं ने एक्टर के घर में जबरन घुसने की कोशिश की। साथ ही संध्या थिएटर मामले में मृत महिला के परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की।
अल्लू अर्जुन पर गैर इरादतन हत्या का केस, जेल भी गए थे हैदराबाद में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा-2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एक्टर अल्लू अर्जुन, थिएटर और सिक्योरिटी एजेंसी पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था।
मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्काडपल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था।
अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी।
शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत मिल गई थी। इसी दौरान अल्लू को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया था। वहां उन्हें क्लास-1 बैरक में रखा गया था। इसके बाद अल्लू को 14 दिसंबर की सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किया गया। उनके पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें लेने जेल पहुंचे थे।
——————–
इससे जुड़ी खबर पढ़ें..
पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन 18 घंटे बाद रिहा:घर पर नजर उतारी गई; मां के गले लगकर अंदर गए; बोले- कानून का हमेशा सम्मान
पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा हुए। उनके पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें लेने जेल पहुंचे थे। अल्लू करीब 18 घंटे कस्टडी में रहे। रिहाई के बाद अल्लू गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें..
Source link
#अलल #अरजन #क #घर #म #तड़फड़ #आरप #हदरबद #क #उसमनय #यनवरसट #क #मबर #भगदड़ #म #मरन #वल #महल #क #लए #करड़ #मग #रह #थ
2024-12-22 12:41:30
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fallu-arjun-hyderabad-house-protest-osmania-university-pushpa-2-stampede-134165128.html