0

अल्लू अर्जुन के फूफा पवन कल्याण ने गिरफ्तारी सही बताई: कहा- भगदड़ केस में एक्टर पूरी तरह जिम्मेदार नहीं; सुनवाई 3 जनवरी तक टली

20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुष्पा-2 प्रीमियर भगदड़ केस में हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने सोमवार को अल्लू अर्जुन की जमानत पर सुनवाई 3 जनवरी तक के लिए टाल दी गई है।

इस बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को सही बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन ही पूरी तरह जिम्मेदार नहीं हैं।

मंगलागिरी में पत्रकारों से बातचीत में कल्याण ने 4 दिसंबर को हुई भगदड़ की घटना पर कहा कि कानून सबके लिए समान है और पुलिस को लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही काम करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की भी तारीफ की।

पवन कल्याण ने कहा कि अल्लू अर्जुन को भगदड़ में मारी गई महिला के परिवार से पहले मिलना चाहिए था।

उन्होंने भगदड़ के लिए थिएटर स्टाफ को भी जिम्मेदार ठहराया। पवन कल्याण ने कहा कि थिएटर स्टाफ को लोगों की भीड़ के बारे में अल्लू अर्जुन को बताना चाहिए था, क्योंकि जब वह अपनी सीट पर आए तो लोग बेकाबू हो गए थे।

उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई चिरंजीवी भी फिल्मों की स्क्रीनिंग में जाते थे तो हमेशा मास्क लगाकर जाते थे।

पवन कल्याण अल्लू अर्जुन के करीबी रिश्तेदार भी हैं। अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा कोडिनाला पवन कल्याण के बड़े भाई एक्टर चिरंजीव की पत्नी है। अल्लू अर्जुन के दादा अल्लू रामलिंगैया भी तेलुगु एक्टर थे। उनके चार बच्चे हैं। अल्लू अरविंद, सुरेखा कोडिनाला, नवा भारती और बसंत लक्ष्मी। अल्लू अर्जुन प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद के बेटे हैं।

पवन कल्याण बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा भी हैं। बीजेपी ने अल्लू अर्जन की गिरफ्तारी को गलत बताया था। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया था कि अल्लू अर्जुन ने कांग्रेस के लिए प्रचार करने से मना कर दिया था, इसलिए उन्हें भगदड़ के विवाद में घसीटा जा रहा है।

पवन कल्याण से पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। सीएम रेवंत ने कहा था कि भीड़ को और फैंस को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी एक्टर्स की ही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी इस विवाद में एक्टर अल्लू अर्जुन को सपोर्ट कर रही है। बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा था कि एक्टर की छवि खराब की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अलल #अरजन #क #फफ #पवन #कलयण #न #गरफतर #सह #बतई #कह #भगदड़ #कस #म #एकटर #पर #तरह #जममदर #नह #सनवई #जनवर #तक #टल
2024-12-30 13:58:20
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fpushpa-2-stampede-case-hearing-postponed-till-january-3-134209609.html