0

अल्लू बोले सुकुमार का बहुत बड़ा फैन हूं: पुष्पा 2 के थैंक यू मीट में कहा- डायरेक्टर ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को प्राउड फील कराया

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अल्लू अर्जुन हाल ही में अपनी फिल्म पुष्पा 2 के थैंक यू मीट इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने डायरेक्टर सुकुमार की तारीफ की। अल्लू ने कहा कि सुकुमार हम सबको गाइड करते हैं।

सुकुमार का दिल से शुक्रगुजार हूं- अल्लू

अल्लू अर्जुन ने डायरेक्टर की तारीफ करते हुए कहा- मैं इतना अच्छा परफॉर्म कर पाया, इसका कारण सुकुमार हैं। गाइडेंस के बिना कोई भी व्यक्ति एक अच्छा कलाकार नहीं बन पाता है। सुकुमार ने हम सबको गाइड किया और हमे अच्छा काम करने के लिए इंस्पायर किया। इसके लिए मैं उनका दिल से शुक्रगुजार हूं। इस दौरान अल्लू अर्जुन ने सुकुमार के लिए सभी से तालियां बजाने की रिक्वेस्ट की।

‘सुकुमार ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को प्राउड फील कराया’

अल्लू अर्जुन ने सुकुमार की तारीफ करते हुए आगे कहा- हमें इतनी बड़ी सक्सेस दिलाने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। पूरी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को इतना प्राउड फील कराने के लिए आपका शुक्रिया- हम सब आपके आभारी हैं।

मेरे लिए सुकुमार इंसान नहीं इमोशन हैं- अल्लू

अल्लू ने कहा- मेरे लिए सुकुमार सिर्फ एक इंसान नहीं बल्कि एक इमोशन हैं। मैं आपका सबसे बड़ा फैन हूं। फिल्म देखते समय लोगों को जो खुशी होती है, वही खुशी मुझे तब होती है जब आप मुझे कोई सीन सुनाते हैं। आप एक अलग सोच वाले व्यक्ति हैं। मैं अपने करीबी लोगों से कहता रहता हूं कि मुझे खुशी है कि मैं ऐसे अलग सोच वाले डायरेक्टर के करीब हूं।

फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुष्पा 2

सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुष्पा 2- द रूल, पुष्पा: द राइज का सीक्वल है। पुष्पा साल 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसके लिए अल्लू अर्जुन ने बेस्ट एक्टर के लिए अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।

फिल्म पुष्पा 2, 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। हाल ही में ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। सैकनिलक के अनुसार, फिल्म ने दुनिया भर में 1,742.1 करोड़ रुपए की कमाई की।

खबरें और भी हैं…

Source link
#अलल #बल #सकमर #क #बहत #बड #फन #ह #पषप #क #थक #य #मट #म #कह #डयरकटर #न #तलग #फलम #इडसटर #क #परउड #फल #करय
2025-02-10 03:55:27
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fallu-arjun-said-i-am-a-big-fan-of-sukumar-134447619.html