0

अल-कादिर मामला: इमरान और बुशरा बीबी के खिलाफ 13 जनवरी को सुनाया जाएगा फैसला – India TV Hindi

बुशरा बीबी और इमरान खान

Image Source : FILE
बुशरा बीबी और इमरान खान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने 19 करोड़ पाउंड के अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ सोमवार को अपना फैसला 13 जनवरी तक के लिए टाल दिया। जियो न्यूज के अनुसार, भ्रष्टाचार-रोधी अदालत के न्यायाधीश नासिर जावेद राणा ने 18 दिसंबर को सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला 23 दिसंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया था। बाद में उन्होंने फैसला सुनाने की नई तारीख छह जनवरी तय की थी। न्यायाधीश राणा सोमवार को छुट्टी पर थे और अदालत के कर्मचारियों ने बताया कि अब फैसला 13 जनवरी को सुनाया जाएगा। 

यह भी जानें

अदालत ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अभियोजक और इमरान के वकील को भी फैसले के स्थगन के बारे में जानकारी दी। यह स्थगन ऐसे समय आया है जब सरकार और खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच पूर्व प्रधानमंत्री और कई अन्य नेताओं के कारावास के कारण देश में राजनीतिक अस्थिरता को दूर करने के लिए बातचीत चल रही है। अब तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है और इस सप्ताह एक और दौर की वार्ता होने की उम्मीद है। 

दिसंबर 2023 में दर्ज किया गया था मामला

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने दिसंबर 2023 में खान (72), बीबी (50) और छह अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें उन पर राष्ट्रीय कोष को 19 करोड़ पाउंड का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में खान और बीबी पर मुकदमा चलाया गया क्योंकि रियल एस्टेट कारोबारी सहित अन्य सभी आरोपी देश से बाहर हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

उड़ते हुए प्लेन के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; 76 लोग थे सवार

कनाडा के पीएम ट्रूडो के इस्तीफे की खबरों के बीच क्या हैं वहां के सियासी हालात?

Latest World News



Source link
#अलकदर #ममल #इमरन #और #बशर #बब #क #खलफ #जनवर #क #सनय #जएग #फसल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/al-qadir-case-verdict-against-imran-and-bushra-bibi-will-be-on-january-13-2025-01-06-1103238