0

अवकाश के दिन भी खुलेगा नर्मदापुरम नगरपालिका दफ्तर: बकाया घर, दुकान, पेयजल का टैक्स जमा कर सकते हैं लोग – narmadapuram (hoshangabad) News

वित्तीय वर्ष 2024-25 का समापन 31 मार्च सोमवार को होगा। वित्तीय वर्ष में नगर पालिका बकाया टैक्स जमा करने के लिए प्रयास कर रही है। ताकि नपा के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके। नगर पालिका ने अब अवकाश के दिन 23 मार्च रविवार, 29 मार्च शनिवार, 30 मार्च रविवार को

.

कार्यालयीन समय में टैक्स जमा कर सकेंगे राजस्व शाखा के भुवन मेहता ने बताया कि अवकाश के दिनों में नगरपालिका कार्यालय खुला रहेगा। कार्यालयीन समय में नागरिक आकर अपने समस्त प्रकार के टैक्स जमा कर सकेंगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी पटले ने नगर के नागरिकों से कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। कर जमा करने आपकी सुविधा के लिए अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुला रखने के निर्देश दिए गए हैं। अपने समस्त बकाया कर जमा करें और अधिभार से बचें।

#अवकश #क #दन #भ #खलग #नरमदपरम #नगरपलक #दफतर #बकय #घर #दकन #पयजल #क #टकस #जम #कर #सकत #ह #लग #narmadapuram #hoshangabad #News
#अवकश #क #दन #भ #खलग #नरमदपरम #नगरपलक #दफतर #बकय #घर #दकन #पयजल #क #टकस #जम #कर #सकत #ह #लग #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link