0

अविवाहित बनकर तलाकशुदा को प्रेमजाल में फंसाया, जबरदस्ती बनाए यौन संबंध

एक तलाकशुदा महिला को अविवाहित बताकर एक व्यक्ति ने प्रेमजाल में फंसाया। उसने झूठ बोलकर भरोसा जीता और जबरदस्ती यौन संबंध बनाए। महिला को सच्चाई पता चली तो उसने शिकायत दर्ज की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

By Anurag Mishra

Publish Date: Fri, 21 Mar 2025 06:00:30 PM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Mar 2025 06:58:56 PM (IST)

इंदौर में तलाकशुदा का मामला दर्ज। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. प्रेमजाल में झूठ का सहारा लिया है।
  2. जबरदस्ती यौन संबंध बनाए गए।
  3. सच्चाई उजागर होने पर शिकायत हुई।

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। चंदननगर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। आरोपी ने अविवाहित बता कर महिला से दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए।

पुलिस के मुताबिक 23 वर्षीय पीड़िता ने कथनों में बताया कि बहन से मिलने अहमदाबाद जाना होता रहता था। बस चालक मोहीनूर उर्फ मोईन निवासी सरदारपुर जिला धार से परिचय हो गया था। आरोपी ने पीड़िता के परिजन से संपर्क कर शादी की चर्चा की।

जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध

उसे बताया गया कि पति से तलाक हो चुका है। एक बेटा भी है। आरोपी उसके बाद भी शादी के लिए राजी हो गया। 7 मार्च को वह मिलने के बहाने आया। उसके बाद जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद पता चला कि मोईन शादीशुदा है।

Source link
#अववहत #बनकर #तलकशद #क #परमजल #म #फसय #जबरदसत #बनए #यन #सबध
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-bus-driver-forcibly-had-sex-with-a-divorcee-by-pretending-to-be-unmarried-rape-case-registered-against-him-8383642