बैतूल | शाहपुर जनपद पंचायत में घोड़ाडोंगरी विधानसभा के शाहपुर, घोड़ाडोंगरी और चिचोली के 18 से अधिक विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन व स्थानीय मुद्दों को लेकर गुरुवार को लोक स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल न
.
उन्होंने कहा उत्खनन के लिए किसी भी दशा में मशीनों का उपयोग न हो। लेबर से ही स्वीकृत वैध खदानों में माइनिंग की जाए। अवैध उत्खनन, परिवहन तथा मशीनों के उपयोग पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाए। खनिज परिवहन में रॉयल्टी संबंधी दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन कराएं। सड़क संबंधी सभी विभाग अपने मार्गों पर मार्ग की क्षमता का बोर्ड लगवाएं। निर्धारित क्षमता से अधिक के वाहन न निकलें। बैठक में विधायक गंगा उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, एसपी निश्चल झारिया सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2Fstrict-action-should-be-taken-against-illegal-excavation-and-transportation-minister-in-charge-134267837.html
#अवध #उतखनन #और #परवहन #पर #ह #सखत #कररवई #परभर #मतर #Betul #News