0

अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का एक्शन: खिलचीपुर में 9 कॉलोनाइजरों के खिलाफ होगी FIR, कलेक्टर ने दिए निर्देश – rajgarh (MP) News

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में अवैध कॉलोनियों के विकास को रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर नगर परिषद के सीएमओ अशोक पांचाल ने 9 अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन थाना प्रभारी को सौंपा है।

.

यह कार्रवाई दो महीने पहले तहसीलदार सोनू गुप्ता की ओर से अवैध कॉलोनाइजरों को जारी किए गए प्रतिवेदन और कलेक्टर द्वारा जारी नोटिस के बाद की गई है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कलेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे।

इनके खिलाफ होगी कार्रवाई

जिन कॉलोनाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, उनमें असलम मोहम्मद, राजेंद्र महेंद्र सुरेंद्र, राम गोपाल मेवाड़े, माखन सिंह, श्याम बाबू, महेश कुमार, अमजद उल्लाह, दिनेश मेवाड़े और महेंद्र मेवाड़े शामिल हैं। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि जल्द ही इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। राजगढ़ जिले में अन्य स्थानों पर भी अवैध कॉलोनियों की पहचान की गई है और प्रशासन जल्द ही उन पर भी कार्रवाई करेगा।

#अवध #कलनय #पर #परशसन #क #एकशन #खलचपर #म #कलनइजर #क #खलफ #हग #FIR #कलकटर #न #दए #नरदश #rajgarh #News
#अवध #कलनय #पर #परशसन #क #एकशन #खलचपर #म #कलनइजर #क #खलफ #हग #FIR #कलकटर #न #दए #नरदश #rajgarh #News

Source link