जिला आपूर्ति विभाग ने अवैध रूप से एकत्रित किए गए घरेलू गैस सिलेंडर और गैस रिफिल करने के 3 पंप बरामद किए है। कारवाई के बाद एडीएम के निर्देश पर एफआईआर दर्ज की गई है।
.
जानकारी के अनुसार घरेलू गैस के अवैध दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से खाद्य विभाग की टीम ने मंगलवार को सुवासरा पेट्रोल पंप चौराहा स्थित भागीरथ पाटीदार के बाड़े पर छापामार कार्रवाई की। जहां से 71 घरेलू गैस सिलेंडर और 3 गैस रिफिलिंग मोटर जब्त किए गए।
आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीतामऊ रघुराज सिंह डोडिया नेएडीएम कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया। अपर समाहर्ता ने 71 घरेलू गैस सिलेंडर और 3 गैस रीफिलिंग मोटर को सरकार को सरेंडर करने और आरोपी भागीरथ के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद आपूर्ति विभाग ने सीतामऊ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है ।
पुलिस ने 71 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए।
एआरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीतामऊ रघुराज सिंह डोडिया नेएडीएम कोर्ट में प्रकरण प्रस्तुत किया। अपर समाहर्ता ने 71 घरेलू गैस सिलेंडर और 3 गैस रीफिलिंग मोटर को सरकार को सरेंडर करने और आरोपी भागीरथ के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद आपूर्ति विभाग ने सीतामऊ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है ।
#अवध #गस #रफलग #करन #वल #पर #FIR #घरल #गस #सलडर #और #रफलग #मटर #जबत #कए #गए #Mandsaur #News
#अवध #गस #रफलग #करन #वल #पर #FIR #घरल #गस #सलडर #और #रफलग #मटर #जबत #कए #गए #Mandsaur #News
Source link