0

अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर नाराज हुए अफसर: नर्मदापुरम सिटी मजिस्ट्रेट ने V2 शोरूम की एलईडी और साउंड हटवाया – narmadapuram (hoshangabad) News

V-2 शोरूम के सामने सड़क किनारे रखी एलईडी, साउंड को खुलवाया।

​​​​​नर्मदापुरम के सर्किट हाउस चौराहा असिस्टेंट कमिश्नर के बंगले के पास स्थित वेल्यू वैराइटी (V2) शोरूम शुभारंभ के बाद से ही विवादों में आ गया है। शोरूम के बाहर सड़क किनारे अवैध पार्किंग बनाकर खड़ी गाड़ियों और एलईडी, साउंड को हटवाने सिटी मजिस्ट्रेट ब

.

सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ ने भवन के मालिक अंकित अग्रवाल और V-2 शोरूम के स्टाफ पर नाराजगी व्यक्त की। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां खड़ी होने से ट्रैफिक जाम हो रहा है। प्रचार के लिए रखी एलईडी और तेज साउंड से स्थानीय लोगों को आपत्ति हो रही है। सिटी मजिस्ट्रेट रावत और सीएमओ ने तुरंत एलईडी और साउंड खुलवाकर वहां से हटवाया।

बता दें सर्किट हाउस चौराहे के पास अंकित अग्रवाल के भवन में V-2(वैल्यू वैरायटी) शोरूम का रविवार को ही शुभारंभ हुआ है। शोरूम के सामने नगर पालिका कर्मचारियों के मकान है और थोड़ी दूर पर नर्मदापुरम संभाग के असिस्टेंट कमिश्नर का बंगला है। शुभारंभ के दूसरे दिन ही सड़क किनारे खड़ी बाइक, स्कूटी के चलते जाम जैसी स्थिति बनने पर सोमवार को नगरपालिका का अतिक्रमण दल पहुंच गया।

भवन मालिक को नोटिस जारी

नगर पालिका सीएमओ ने भवन मालिक अंकित अग्रवाल को नोटिस जारी किया और दो दिनों के भीतर शोरूम के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था करने और भवन निर्माण से संबंधित सभी दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। नोटिस जारी करने के तीसरे दिन बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ अतिक्रमण दल के साथ शोरूम पहुंच गई। शोरूम के सामने खड़ी गाड़ियां और एलईडी साउंड हटवाया। एक अफसर का बंगला होने और स्थानीय निवासियों की शिकायत पर नगर पालिका ने ये कार्रवाई की।

शिकायत थी कि वाहनों के शोरगुल और साउंड की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और उनकी दैनिक दिनचर्या में भी बाधा हो रही है।

दो मंजिल की अनुमति पर तीसरी मंजिल बनाई

नगर पालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने बताया कि भवन अनुज्ञा सम्बन्धी दस्तावेज देखे गए। भवन के बेसमेंट में पार्किंग की जगह मिली है। भवन में जी+2 मंजिल की परमिशन मिली, लेकिन तीसरी मंजिल बनाई गई है, जो गलत है। इस संबंध में उचित वैधानिक कार्रवाई को लेकर फिर से नोटिस दिया है।

निर्देश के बावजूद अतिक्रमण दल ने हटाएं कुछ टप

V-2 से अवैध पार्किंग हटवाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत ने अवैध रखे टपों को हटवाने के निर्देश दिए, जिसमें सर्किट हाउस चौराहे से देवामाई जाने वाले रास्ते से फुटपाथ में रखे बंद और चालू टप, ठेलों को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में कुछ टपों को छोड़ने पर महिला मालती तवर ने अतिक्रमण दल की कार्रवाई पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जानबूझकर हमारे ही टप हटाएं। दूसरे टप जो सड़क किनारे रखे, उन्हें क्यों नहीं हटाया गया। मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं, मेरी आय का यहीं साधन था, अब मैं कहा जाऊं। सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण दल ने शोरूम के सामने रखे टप को भी नहीं हटाया।

सिटी मजिस्ट्रेट रावत ने कहा मैंने अतिक्रमण में रखे सभी टप को हटवाने का कहा था, जिसमें शोरूम के सामने वाला टप भी था, क्यों नहीं हटाया, इसकी जानकारी मैं सीएमओ से लेता हूं।

महिला मालती तवर ने अतिक्रमण दल पर पक्षपात के आरोप लगाए।

महिला मालती तवर ने अतिक्रमण दल पर पक्षपात के आरोप लगाए।

अतिक्रमण में जब्त सामग्री ले जाने के दौरान सड़क पर गिर गई।

अतिक्रमण में जब्त सामग्री ले जाने के दौरान सड़क पर गिर गई।

#अवध #परकग #म #खड #गडय #पर #नरज #हए #अफसर #नरमदपरम #सट #मजसटरट #न #शरम #क #एलईड #और #सउड #हटवय #narmadapuram #hoshangabad #News
#अवध #परकग #म #खड #गडय #पर #नरज #हए #अफसर #नरमदपरम #सट #मजसटरट #न #शरम #क #एलईड #और #सउड #हटवय #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link