0

अवैध बेसमेंट पर फिर होगी कार्रवाई: बिना अनुमति बेसमेंट वाली बिल्डिंग और अवैध कॉलोनी पर फिर चलेगा प्रशासन का बुलडोजर – Chhindwara News

छिंदवाड़ा शहर में अवैध रूप से बेसमेंट बनाने वाले भवन मालिकों के खिलाफ दीपावली के समय कार्रवाई रोक दी गई थी, जो एक बार फिर से शुरू होने जा रही है। छिंदवाड़ा कलेक्टर ने टी एल की मीटिंग में शहर में बिना अनुमति बेसमेंट निर्माण को लेकर सख्त कार्रवाई करने

.

दरअसल, उन्होंने TL की बैठक में विशेष रूप से अधिकारियों को कहा कि नगर निगम शहर में बिना अनुमति बेसमैंट वाले प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई करें। वहीं अवैध रूप से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के अलावा अवैध कॉलोनाइजर्स पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए है।

ऐसे में अब जल्दी नगर निगम की टीम एक बार फिर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर अवैध बेसमेंट बनाने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं कुसमेली में अवैध कॉलोनी के प्रकरण में नोटिस जारी किया गया है।

बता दें कि, पिछले दिनों जिला प्रशासन के निर्देश पर 100 से ज्यादा बेसमेंट में चल रही दुकानों को सील किया था। जनप्रतिनिधियों हस्तक्षेप के बाद दिवाली तक इस कार्रवाई में राहत दी गई थी।

बस स्टैंड में ज्यादा देर खड़ी रही बस तो होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने बैठक में विशेष रूप से बस स्टैंड में निर्धारित समय से अधिक बसें खड़ी रहने की समस्या पर आरटीओ, नगर निगम छिंदवाड़ा और एसडीएम छिंदवाड़ा की टीम को आगामी 15 दिनों तक लगातार शहर के बस स्टैंड विजिट कर मॉनिटरिंग करने और आधे घण्टे से अधिक समय खड़ी रहने वाली बसों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

#अवध #बसमट #पर #फर #हग #कररवई #बन #अनमत #बसमट #वल #बलडग #और #अवध #कलन #पर #फर #चलग #परशसन #क #बलडजर #Chhindwara #News
#अवध #बसमट #पर #फर #हग #कररवई #बन #अनमत #बसमट #वल #बलडग #और #अवध #कलन #पर #फर #चलग #परशसन #क #बलडजर #Chhindwara #News

Source link