0

अवैध रेत उत्खनन की सूचना पर कार्रवाई: वन विकास निगम के कर्मचारियों को माफिया ने दी धमकी, टीम ने ट्रैक्टर-ट्राली को किया जब्त – Umaria News

वन विकास निगम के कर्मचारियों को धमकी और ट्रैक्टर-ट्राली छुड़ाने का मामला

मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम के क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन का मामला सामने आया है। वन विकास निगम की टीम ने अवैध रेत ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने का प्रयास किया, लेकिन खनन माफिया ने ट्रैक्टर-ट्राली को छुड़ाकर फरार हो गए।

.

शनिवार को चंदिया परियोजना परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 36 में वन विकास निगम के कर्मचारियों को अवैध रेत उत्खनन और परिवहन की जानकारी मिली। टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर ड्राइवर ने ट्राली पलट दी। खनन माफिया ने ट्राली में लदी रेत को अनलोड कर दिया।

वीडियो बनाया, धमकियां मिलीं

वन विकास निगम के कर्मचारियों ने इस घटना का वीडियो बनाया, जिसके बाद खनन माफियाओं ने उन्हें धमकियां दीं।

रविवार को पुलिस और वन विभाग की कार्रवाई

रविवार को वन विकास निगम की टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ट्राली का रंग बदला गया

इस घटना में खनन माफिया शिवम् गुप्ता द्वारा ट्राली का रंग बदलने का मामला भी सामने आया। ट्राली का रंग पहले नीला था, जिसे लाल रंग में पेंट कर दिया गया।

अधिकारियों का बयान

चंदिया परिक्षेत्र अधिकारी योगेश गुप्ता ने बताया कि ट्रैक्टर और ट्राली को अलग-अलग छिपाया गया था। घेराबंदी के बाद ट्रैक्टर और ट्राली जब्त कर ली गई। वन विभाग ने राजसात की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fumaria%2Fnews%2Faction-on-information-of-illegal-sand-excavation-134168834.html
#अवध #रत #उतखनन #क #सचन #पर #कररवई #वन #वकस #नगम #क #करमचरय #क #मफय #न #द #धमक #टम #न #टरकटरटरल #क #कय #जबत #Umaria #News