0

अव्यवस्थाओं का अंबार: 48 करोड़ का आईएसबीटी बना कबाड़ बसों का अड्डा, यात्री बसों ने आधा मेन रोड घेरा – Bhopal News

राजधानी में 15 साल पहले 48 करोड़ रुपए की लागत से बने अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी)पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। बस स्टैंड के अंदर गंदगी फैली रहती है, डिस्पले भी खराब हैं। इसके साथ ही यहां सिर्फ बीसीएलएल की कंडम बसें ही दिखाई देती हैं। वहीं, आईएसबीट

.

आईएसबीटी के अंदर का हाल

यात्रियों का कहना है कि आईएसबीटी से बसों की कोई जानकारी नहीं मिलती। गंदगी इतनी है कि यहां बैठना मुश्किल है। बिजली बोर्ड खुले पड़े हैं, पंखे बंद हैं, प्याऊ सूखे पड़े हैं। एक कर्मचारी ने बताया कि टॉयलेट कई सालों से बंद पड़ा है। 10 बजे यहां से आखिरी बस निकलती है, इसके अलावा अन्य बसें बाहर से ही निकलती है। मेंटेनेंस को लेकर बीसीएलएल के अधिकारी यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि आखिरी बार बस स्टैंड का मेंटेनेंस कब हुआ था। सिर्फ यह कहा कि सफाई व्यवस्था नगर निगम देखता है।

#अवयवसथओ #क #अबर #करड़ #क #आईएसबट #बन #कबड़ #बस #क #अडड #यतर #बस #न #आध #मन #रड #घर #Bhopal #News
#अवयवसथओ #क #अबर #करड़ #क #आईएसबट #बन #कबड़ #बस #क #अडड #यतर #बस #न #आध #मन #रड #घर #Bhopal #News

Source link