0

अशोकनगर एसपी विनीत कुमार जैन बने पुलिस उप महानिरीक्षक: मार्च 2024 में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया था – Ashoknagar News

31 दिसंबर को गृह विभाग मध्य प्रदेश शासन ने भारतीय पुलिस सेवा में सेवारत पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति का आदेश जारी किया है। मंगलवार की देर शाम आदेश सामने आया है जिसमें अशोकनगर के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन का भी नाम शामिल है। उन्हें डीआईजी रैंक की

.

आदेश जारी होने के बाद उन्हें स्टाफ सहित सभी लोगों ने पदोन्नति की बधाई दी।

2010 बैच के आईपीएस अधिकारी दरअसल, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उन्होंने 16 मार्च 2024 को अशोकनगर में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर कई बड़े बदलाव किए।

धार्मिक, सामाजिक आयोजनों में बेहतर कानून व्यवस्था बनाने में उनका नाम काफी आगे रहा। लोकसभा चुनाव के दौरान भी कानून व्यवस्था बेहतर बनाई थी। इसी के साथ जिले के करीला मेला जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं उस मेले में भी कानून व्यवस्था बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है जहां बेहतर तरीके से कानून व्यवस्था बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न करवाया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Fashoknagar-sp-vineet-kumar-jain-became-deputy-inspector-general-of-police-134215382.html
#अशकनगर #एसप #वनत #कमर #जन #बन #पलस #उप #महनरकषक #मरच #म #पलस #अधकषक #क #रप #म #पदभर #गरहण #कय #थ #Ashoknagar #News