0

अशोकनगर के कांग्रेस विधायक ने सिंधिया के पैर छुए: तीन कार्यक्रमों में मंच पर भी साथ नजर आए, शहर के राजनीति गरमाई – Ashoknagar News

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को अशोकनगर जिले के दौरे पर आए। वे तीन कार्यक्रमों में पहुंचे, इस दौरान कांग्रेस विधायक हरीबाबू राय भी उनके साथ मौजूद रहे।

.

कलेक्ट्रेट में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, नेहरू उद्यान पार्क के उद्घाटन एवं जनानी संघन कार्यक्रम के मंच पर भी सिंधिया के साथ कांग्रेस विधायक मंच पर मौजूद रहे। वे कभी पूर्व विधायक व भाजपा जिला अध्यक्ष के पास बैठे देखे गए तो कभी जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह के पास। इस घटनाक्रम से जिले का राजनीतिक बाजार गरमा गया है।

विधायक ने सिंधिया के पैर छुए सिंधिया के कलेक्ट्रेट पहुंचते ही सबसे पहले विधायक राय ने उनके पैर छूए। जननी संघन कार्यक्रम में बाकायदा मंच से उन्हें बोलने का भी मौका दिया गया। इस दौरान उन्होंने सिंधिया से क्षेत्र में आवारा घूमने वाली गायों के लिए एक अभ्यारण स्वीकृत करने की मांग की।

पहली बार सिंधिया के साथ आयोजन में शामिल हुए बता दें, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद जिले में कई आयोजन हुए लेकिन पहली बार उनके कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक शामिल हुए। वहीं सिंधिया ने भी जननी संगिनी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले कांग्रेस विधायक का ही नाम लिया। उन्हें हर आयोजन में आगे रखा गया।

दरअसल, कांग्रेस विधायक हरीबाबू राय अपने शांत स्वभाव को लेकर जाने जाते हैं। वे लगातार जनता के संपर्क में रहते हैं, किसी भी वाद विवाद एवं बयानबाजी से बचते नजर आते हैं। वे विपक्षी पार्टी के खिलाफ भी ज्यादा बयान नहीं देते। वे कुछ साल पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे और अशोकनगर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक हैं।

देखिए आयोजन की तस्वीरें…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Fashoknagar-politics-heated-up-due-to-congress-mlas-participation-in-scindias-programs-rai-also-touched-maharajs-feet-134050270.html
#अशकनगर #क #कगरस #वधयक #न #सधय #क #पर #छए #तन #करयकरम #म #मच #पर #भ #सथ #नजर #आए #शहर #क #रजनत #गरमई #Ashoknagar #News