0

अशोकनगर भाजपा जिलाध्यक्ष बने आलोक तिवारी: दूसरी बार मिली जिम्मेदारी, संघ में मजबूत पकड़ और साफ छवि का मिला फायदा – Ashoknagar News

अशोकनगर से आलोक तिवारी को एक बार फिर भाजपा में जिलाध्यक्ष बनाया गया हैं। सोमवार की रात को उनके नाम की घोषणा की गई है। चंदेरी के मूल निवासी तिवारी लंबे समय से भाजपा में सक्रिय कार्यकर्ता हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी उनकी मजबूत पकड़ है।

.

जानकारी के मुताबिक पार्टी में उनकी स्वीकार्यता का एक बड़ा कारण संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से उनका निकटी संबंध है। पिछले कार्यकाल में तिवारी ने किसी भी तरह के विवाद से दूर रहकर काम किया और अपनी साफ-स्वच्छ छवि को बनाए रखा।

अलोक तिवारी का राजनीतिक सफर-

1999- महाविद्यालयीन में छात्र प्रमुख, चंदेरी

2003- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर प्रचार प्रमुख

2004 से 2007- तहसील प्रचार प्रमुख

2008 से 2011- जिला प्रचार प्रमुख

2012- चंदेरी मंडल के ग्रामीण प्रभारी

2014- चंदेरी से लोकसभा चुनाव प्रभारी

2015-19- भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष

2020- मुंगावली उपचुनाव में चुनाव संचालन

2021-22- भाजपा जिला महामंत्री

2022 से अब तक भाजपा जिला अध्यक्ष रहे

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Falok-tiwari-became-ashoknagar-bjp-district-president-134288144.html
#अशकनगर #भजप #जलधयकष #बन #आलक #तवर #दसर #बर #मल #जममदर #सघ #म #मजबत #पकड #और #सफ #छव #क #मल #फयद #Ashoknagar #News