अशोकनगर के युवा फोटोग्राफर अंकित नरवरिया हत्याकांड मामले में शहर के फोटोग्राफर में रोष है। अंकित के हत्यारों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर जिला फोटोग्राफर संघ ने शुक्रवार को एसपी के नाम एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।
.
दरअसल, शहर के 25 वर्षीय फोटो ग्राफर अंकित नरवरिया का शव गरिमा पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में मिला था। शव पर मारपीट के निशान थे, जिसके चलते पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच भी शुरू कर दी है।
इस मामले में आज फोटोग्राफर संघ ने ज्ञापन सौंप कर जल्द अंकित के हत्यारों को पकड़ने की मांग की है। एसडीओपी विवेक शर्मा ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच प्रमुखता से की जा रही है। जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
#अशकनगर #म #अकत #नरवरय #हतयकड #फटगरफर #सघ #न #एसडओप #क #सप #जञपन #आरपय #जलद #पकड़न #क #मग #क #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #अकत #नरवरय #हतयकड #फटगरफर #सघ #न #एसडओप #क #सप #जञपन #आरपय #जलद #पकड़न #क #मग #क #Ashoknagar #News
Source link