पिछले तीन-चार दिनों से जिले में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। दिन के समय तेज धूप के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है। अधिकतम तापमान में करीब 7 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे सोमवार को यह 27.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ताप
.
वर्तमान में सुबह के केवल दो-तीन घंटों में ही ठंड का एहसास होता है, जिसके बाद मौसम सामान्य हो जाता है। सुबह के समय आसमान में हल्के बादल भी देखे गए। रात्रि के समय भी ठिठुरन में कमी आई है। रविवार-सोमवार की रात को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 10.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दिन में चलने वाली सर्द हवाएं भी अब रुक गई हैं।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, अगले एक-दो दिन तक मौसम का यही मिजाज बना रहेगा। इसके बाद कुछ दिनों के लिए तापमान में धीरे-धीरे गिरावट की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ सकता है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Fmaximum-temperature-in-ashoknagar-increased-by-7-degrees-134325098.html
#अशकनगर #म #अधकतम #तपमन #म #डगर #क #बढततर #नयनतम #तपमन #स #बढकर #डगर #दरज #लग #क #ठड #स #मल #रहत #Ashoknagar #News