अशोकनगर में दिन के समय खिली धूप।
अशोकनगर में जनवरी के दूसरे पखवाड़े में मौसम ने करवट ली है। पिछले तीन-चार दिनों से दिन के समय धूप और हवा की धीमी रफ्तार के कारण ठंड का असर काफी कम हो गया है। दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल
.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।
लोगों को ठंड से मिली राहत वहीं महीने के आखिरी 5-6 दिनों में फिर से ठंड के बढ़ने की संभावना है। फिलहाल सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। जनवरी के पहले पखवाड़े में जहां कड़ाके की ठंड पड़ी थी, वहीं अब मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को राहत मिली है।
#अशकनगर #म #अधकतम #तपमन #डगर #तक #पहच #अगल #द #दन #ऐस #ह #रहग #मसम #महन #क #आखर #म #बढ़ग #ठड #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #अधकतम #तपमन #डगर #तक #पहच #अगल #द #दन #ऐस #ह #रहग #मसम #महन #क #आखर #म #बढ़ग #ठड #Ashoknagar #News
Source link