अशोकनगर जिले में उत्तरी हवाएं चलने की वजह से एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही पिछले 24 घंटे में न्यूनतम टेम्परेचर में गिरावट हुई है, जबकि अधिकतम तापमान में उछाल आया है।
.
एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सोमवार-मंगलवार की रात 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जिससे रात के समय ठंड का असर और बढ़ गया है। लेकिन, अधिकतम तापमान में भी उछाल आया है। एक दिन पहले टेंपरेचर 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो बढ़कर 25.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है।
हालांकि दिन में उत्तर की ओर से चल रही सर्द हवाओं की वजह से ठंड का असर जारी है। हवा की रफ्तार 8 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास है। लोग दिन में धूप सेंकते नजर आ रहे है।
#अशकनगर #म #कडक #क #ठड #क #दर #जर #नयनतम #टपरचर #म #गरवट #अधकतम #तपमन #म #आय #उछल #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #कडक #क #ठड #क #दर #जर #नयनतम #टपरचर #म #गरवट #अधकतम #तपमन #म #आय #उछल #Ashoknagar #News
Source link