अशोकनगर की सिद्धिविनायक कॉलोनी में शुक्रवार रात करीब 11 बजे 30-40 लोगों ने एक घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की। गाड़ी के मालिक के शोर मचाने पर हमलावर भाग गए। उसने गाड़ी चेक किया तो उसमें रखे डेढ़ लाख रुपए गायब थे।
.
हमलावरों ने स्कॉर्पियो और पास में खड़ी स्विफ्ट गाड़ी के कांच एवं लाइटें तोड़ दी थी। गाड़ी के मालिक ने थाने में घटना की शिकायत की। पुलिस ने मामले में दो नामजद और 30- 40 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
स्कार्पियो और पास में खड़ी स्विफ्ट गाड़ी, जिनमें तोड़फोड़ की गई।
आपसी रंजिश में किया हमला
गाड़ी का मालिक राजू (28) अथाईखेड़ा का रहने वाला है। राजू ने पठार मोहल्ला के रहने वाले अन्नु शर्मा पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि अन्नु का हमारे क्षेत्र में जुआ (टांग) चला रहा था। तीन दिन पहले उसने शिकायत करके अन्नु का जुआ बंद करवा दिया था। शुक्रवार की रात राजू अपने दोस्त गोपाल यादव के घर सिद्धि विनायक कॉलोनी में गया था। जहां से वे स्विफ्ट गाड़ी में कही काम से चले गए। रात करीब 11 बजे वापस लौटे, तो अचानक से 30 से 40 लोगों ने उनपर हमला कर दिया। अपना बचाव करने के लिए राजू और उसके दोस्त वहां से भागे।
राजू ने आरोप लगाया है कि अन्नू शर्मा और अंकित शर्मा नाम के युवकों ने 30-40 लोगों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की है। राजू का आरोप है कि गाड़ी में डेढ़ लाख रुपए रखे थे, हमलावरों ने वो भी गायब कर दिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
#अशकनगर #म #घर #क #बहर #खड #सकरपय #म #तडफड #गड #म #रख #डढ #लख #रपए #चरए #स #जयद #लग #पर #FIR #दरज #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #घर #क #बहर #खड #सकरपय #म #तडफड #गड #म #रख #डढ #लख #रपए #चरए #स #जयद #लग #पर #FIR #दरज #Ashoknagar #News
Source link