अशोकनगर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लीना नायक द्वारा मंगलवार को सुभाषगंज स्थित थोक विक्रेताओं की जांच की गई। मिलावट की आशंका पर पैकेजिंग एवं लेबलिंग विनियमों का उल्लंघन पाए जाने पर मौके से काली मूंगदाल की 51 बोरियों जब्त की गई। जब्त की गई मूंग की कीमत
.
मौके पर खाद्य व्यापारी द्वारा दिए बिल के आधार पर इंदौर की निर्माता कंपनियों को नोटिस भेजकर जानकारी मांगी गई है। जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित निर्माता कंपनियों पर भी अधिनियम के प्रावधान अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही जांच के क्रम में गंज स्थित संभव ट्रेडर्स से जी.पी. स्पेशलब्राण्ड की काली मूंगदाल, घी के नमूने लिए, साथ ही जी.एस. ट्रेडर्स से 333 ब्राण्ड की काली मूंग दाल, चावल एवं तिल का नमूना जांच हेतु लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है। जिसमें रिपोर्ट आने के बाद अधिनियम के प्रावधान अनुसार कार्रवाई जाएगी।
#अशकनगर #म #जबत #क #गई #लख #क #कल #मग #खदय #सरकष #अधकर #न #बरय #पकड #घ #व #मगफल #क #सपल #भ #लए #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #जबत #क #गई #लख #क #कल #मग #खदय #सरकष #अधकर #न #बरय #पकड #घ #व #मगफल #क #सपल #भ #लए #Ashoknagar #News
Source link