0

अशोकनगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी: तीन लोग घायल; खेत में सिंचाई को लेकर हुआ था विवाद – Ashoknagar News

अशोकनगर के बर्रा गांव में शुक्रवार दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करया गया है। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस केस दर

.

मामला पिपरई थाना क्षेत्र की बर्रा गांव का है। जिला अस्पताल में भर्ती घायल हुए रामबाबू पुत्र कन्हैया राम प्रजापति उम्र 45 वर्ष ने बताया कि वह कई दिनों से अपने चना के खेत में पानी देने का पड़ोसी अमर सिंह से कह रहा था, लेकिन वह टाल-मटोल कर रहा था। जब उसने दूसरे पड़ोसी से अपने खेत के चना की फसल की सिंचाई करवा ली थी। इसी वजह से अमर सिंह के रिश्तेदार रमेश, जस्सू, अनिल, सुनील अपने साथियों के साथ लाठी और कुल्हाड़ी लेकर आए और घर में घुसकर मारपीट करने लगे।

दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज रामबाबू से मारपीट होते देखा बचाने के लिए उसकी पत्नी हल्की बाई आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। साथ ही पड़ोसी रामसेवक पुत्र नंदलाल बचाने के लिए आया तो उसके सर में भी लाठी मार दी। वहीं, पुलिस ने मारपीट के मामले में रामबाबू की शिकायत पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दूसरे पक्ष के दशरथ की शिकायत पर गुड्डा शिवहरे, रामबाबू प्रजापति एवं शिवराज प्रजापति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

#अशकनगर #म #द #पकष #म #चल #लठडड #और #कलहड़ #तन #लगघयल #खत #म #सचई #क #लकर #हआ #थ #ववद #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #द #पकष #म #चल #लठडड #और #कलहड़ #तन #लगघयल #खत #म #सचई #क #लकर #हआ #थ #ववद #Ashoknagar #News

Source link