अशोकनगर में रविवार को खाटू श्याम की भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बाबा श्याम की पालकी को बैलगाड़ी में विराजमान किया गया। यात्रा में शामिल लोगों ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए नृत्य किया। कई महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर यात्रा
.
यात्रा का शुभारंभ विदिशा बायपास रोड से हुआ। यह सेन तिराहा, एचडीएफसी तिराहा, विदिशा रोड, गांधी पार्क, इंदिरा पार्क और सुभाषगंज स्टेशन रोड होते हुए फुट ओवर ब्रिज से बाईपास रोड पर पहुंची। युगल सरकार मंदिर में यात्रा का समापन हुआ। कलाकारों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में यात्रा की शोभा बढ़ाई।
खाटू श्याम जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन पिछले 4 वर्षों से किया जा रहा है। शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
देखें यात्रा की तस्वीरें-


https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Fkhatu-shyams-grand-procession-took-place-in-ashoknagar-134613497.html
#अशकनगर #म #नकल #खट #शयम #क #भवय #शभ #यतर #बलगड #म #वरजत #हई #बब #क #पलक #रगगलल #क #सथ #नचतगत #आग #बढ #शरदधल #Ashoknagar #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/ashoknagar/news/khatu-shyams-grand-procession-took-place-in-ashoknagar-134613497.html