अशोकनगर पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक विशेष कॉम्बिंग गश्त का आयोजन किया। इस अभियान में 400 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया।
.
एसपी विनीत कुमार जैन के मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने 71 स्थाई वारंट और 45 गिरफ्तारी वारंट तामील किए। साथ ही, 68 हिस्ट्रीशीटरों की जांच की गई और एक जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली क्षेत्र में 8 स्थाई और 8 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए। देहात थाना क्षेत्र में 10 स्थाई और 4 गिरफ्तारी वारंट की कार्रवाई हुई। इसके अलावा शाढौरा, कचनार, चन्देरी, ईसागढ़, नईसरांय, कदवाया, मुंगावली, पिपरई, बहादुरपुर और सेहराई थाना क्षेत्रों में भी वारंट तामील किए गए।
400 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कॉम्बिंग गश्त में हिस्सा लिया।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
एसपी विनीत कुमार जैन ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य अपराधियों की गिरफ्तारी और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाना है। इस तरह की गश्त से जिले में कानून व्यवस्था और बेहतर होगी।
#अशकनगर #म #पलस #क #कमबग #गशत #पलसकरमय #न #रत #भर #चलय #अभयन #वरट #तमल #एक #जलबदर #गरफतर #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #पलस #क #कमबग #गशत #पलसकरमय #न #रत #भर #चलय #अभयन #वरट #तमल #एक #जलबदर #गरफतर #Ashoknagar #News
Source link