0

अशोकनगर में प्रायमरी और मिडिल स्कूल 9 बजे से लगेंगे: शीतलहर चलने से कलेक्टर ने दिए आदेश; ़16 से लागू, परीक्षाएं निर्धारित समय पर होंगी – Ashoknagar News

जिले में बीते चार-पांच दिनों से लगातार ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को स्कूलों का समय परिवर्तन किया है जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं क्लास तक के व

.

जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, एमपी बोर्ड एवं समस्त बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक की कक्षाएं 16 दिसम्‍बर से आगामी आदेश तक प्रातः 09:00 बजे के पूर्व संचालित नहीं की जायेंगी। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार संपन्न की जावेगी।

#अशकनगर #म #परयमर #और #मडल #सकल #बज #स #लगग #शतलहर #चलन #स #कलकटर #न #दए #आदश16 #स #लग #परकषएनरधरत #समय #पर #हग #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #परयमर #और #मडल #सकल #बज #स #लगग #शतलहर #चलन #स #कलकटर #न #दए #आदश16 #स #लग #परकषएनरधरत #समय #पर #हग #Ashoknagar #News

Source link