0

अशोकनगर में बजरंग दल ने त्रिशूल दीक्षा दिलाई: आत्मरक्षा के लिए त्रिशूल भेंट किया, शहर में रैली भी निकाली – Ashoknagar News

अशोकनगर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रविवार को शहर के सुभासगंज स्थित रामलीला मंच पर त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान कार्यक्रम में आए सभी लोगों को त्रिशूल दीक्षा दिलाई। साथ ही उनके लिए त्

.

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम की पूजन के बाद की गई। प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख दीपक मिश्रा ने कहा कि हिंदू परिवार में शस्त्र होना चाहिए अन्याय और धर्म के लिए शास्त्र का जरूर उपयोग करना चाहिए। साथ ही कहा की स्वयं से कभी अन्याय नहीं करना चाहिए।

मुख्य वक्ता क्षेत्र संयोजक विश्व वर्धन भट्ट ने कहा कि हिंदू समाज का युवा जब-जब जागा है इतिहास बनाता है, जिस कार से भगवान राम की पावन पवित्र जन्मभूमि का संघर्ष बजरंग दल युवाओं ने किया, हिंदू समाज का युवा जब-जब जागता है इतिहास बनाता है। जिस प्रकार से भगवान राम की पावन भूमि जन्म भूमि का जो संघर्ष किया, वह बजरंग दल ने किया। इसी के परिणाम आज भगवान राम भव्य मंदिर में विराजमान हैं।

#अशकनगर #म #बजरग #दल #न #तरशल #दकष #दलई #आतमरकष #क #लए #तरशल #भट #कय #शहर #म #रल #भ #नकल #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #बजरग #दल #न #तरशल #दकष #दलई #आतमरकष #क #लए #तरशल #भट #कय #शहर #म #रल #भ #नकल #Ashoknagar #News

Source link