अशोकनगर में बादल छटते ही कड़ाके की ठंड शुरू।
अशोकनगर में सोमवार को बादल छटते ही कड़ाके की ठंड पड़ने का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 डिग्री की गिरावट के साथ 9 डिग्री दर्ज किया गया है। रविवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री था। इससे धूप निकलने के बावजूद ठंड बढ़ गई है। साथ ही सर्द हव
.
वही, सोमवार को सुबह 3 घंटे से ज्यादा समय तक कोहरा छाया रहा। इस दौरान सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर तक ही रही। इससे सड़कों पर वाहन हेडलाइट के सहारे धीमी रफ्तार में चलते दिखे। हालांकि इसके बाद धूप खिल गई।
जिले में बीते एक सप्ताह से अधिक समय तक आसमान में घने बादल छाए रहने की वजह से लोगों को काफी हद तक ठंड से राहत मिली थी। लेकिन बादल छटते ही कड़ाके की ठंड का असर दिखाई देने लगा है।
#अशकनगर #म #बदल #छटत #ह #बढ़ #ठड #तपमन #डगर #तक #लढक #सबह #घट #छय #रह #कहर #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #बदल #छटत #ह #बढ़ #ठड #तपमन #डगर #तक #लढक #सबह #घट #छय #रह #कहर #Ashoknagar #News
Source link