अशोकनगर जिले में शुक्रवार-शनिवार की मध्य रात्रि को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बहादुरपुर से एक किलोमीटर दूर सुमेर गांव के पास नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
.
हादसे में कार में सवार सभी आठ लोग घायल हो गए। इनमें चालक समेत तीन लोगों की स्थिति गंभीर है। घायलों में दीपक अहिरवार, राजेश अहिरवार, पुष्पा अहिरवार, ऊषा अहिरवार, रोशनी अहिरवार, गनुआ अहिरवार और उनकी पत्नी शामिल हैं। यह परिवार छतरपुर के अमर गंवा गांव से करीला स्थित मां जानकी मंदिर जा रहा था।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर शिवम् यादव और स्वास्थ्य कर्मियों ने घायलों का तत्काल उपचार शुरू किया। घायलों को कई चोटें आई थीं और कुछ को फ्रैक्चर भी हुआ था। टांके लगाने और बैंडेज बांधने में करीब दो घंटे का समय लगा।

घायल भोपाल रेफर
डॉक्टर यादव ने बताया कि नियमों के अनुसार घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सिविल या जिला अस्पताल रेफर किया जाता है। लेकिन, घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से परामर्श के बाद उन्हें सीधे भोपाल रेफर कर दिया गया। घायलों को 108 एंबुलेंस की तीन गाड़ियों से भोपाल भेजा गया है।

#अशकनगर #म #बकब #हकर #पड #स #टकरई #कर #घयल #क #हलत #गभर #छतरपर #स #करल #मदर #ज #रह #थ #परवर #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #बकब #हकर #पड #स #टकरई #कर #घयल #क #हलत #गभर #छतरपर #स #करल #मदर #ज #रह #थ #परवर #Ashoknagar #News
Source link