अशोकनगर जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। पिछले दो-तीन दिनों से छाए बादलों और हल्की बूंदाबांदी के बाद मंगलवार को आसमान साफ हो गया, जिससे कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है।
.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 48 घंटों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दो दिन पहले 10.3 डिग्री सेल्सियस था। इसी तरह अधिकतम तापमान भी 24.3 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 18.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।
उत्तर-पूर्व दिशा से 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहता है, हालांकि दोपहर में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिल रही है। सुबह और शाम के समय लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।
#अशकनगर #म #मसम #सफ #कडक #क #ठड #क #असर #द #दन #म #तपमन #डगर #गरअलव #क #सहर #ल #रह #लग #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #मसम #सफ #कडक #क #ठड #क #असर #द #दन #म #तपमन #डगर #गरअलव #क #सहर #ल #रह #लग #Ashoknagar #News
Source link