राजू कुशवाह ने घर पर सुसाइड कर लिया।
अशोकनगर के हिरियन में शुक्रवार सुबह एक 28 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया। वह अपने ही घर पर कमरे में लोहे के एंगल से फंदा बनाकर झूल गया। परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, इसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
.
युवक का नाम राजू पिता अमर सिंह कुशवाह (28) है। परिजनों ने बताया की वह कृषि उपज मंडी में हम्माली करता था। शुक्रवार सुबह उठकर वह काम पर नहीं गया। इसके कुछ देर बाद पास की दुकान पर आया और कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
इसके बाद बाहर बैठी पत्नी ने दरवाजा खटखटाया, कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने परिवार के अन्य लोगों को बताया। इसके बाद जब दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लड़का मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मामले की जांच की जा रही है।
#अशकनगर #म #यवक #न #कय #ससइड #लह #क #एगल #स #फद #बनकर #झल #कष #मड #म #हममल #करत #थ #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #यवक #न #कय #ससइड #लह #क #एगल #स #फद #बनकर #झल #कष #मड #म #हममल #करत #थ #Ashoknagar #News
Source link