0

अशोकनगर में रविवार को तीन घंटे बिजली कटौती: मेंटेनेंस के कारण सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कई क्षेत्र प्रभावित रहेंगे – Ashoknagar News

अशोकनगर में रविवार को रखरखाव के चलते विदिशा रोड क्षेत्र में बिजली की कटौती की जाएगी। यह कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी।

.

बिजली वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक ने बताया कि रविवार को 33/11 केव्ही अशोकनगर उपकेन्द्र से निकलने वाले फीडरों पर अतिआवश्यक रखरखाव कार्य किया जाएगा। जिससे विदिशा रोड फीडर के प्रभावित क्षेत्र विदिशा रोड, आजाद मौहल्ला, लेण्ड मार्क काॅलोनी, रिषभ देव काॅलोनी, अंबेडकर मौहल्ला, बोहरे कॉलोनी, सूरज एग्रो, त्रिदेव मंदिर, रॉयल पैराडाईज, रॉयल पार्क दशमेश एग्रो क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली बंद या चालू करने का समय आवश्यकतानुसार घटाया बढ़ाया जा सकता है।

#अशकनगर #म #रववर #क #तन #घट #बजल #कटत #मटनस #क #करण #सबह #11स #दपहर #बज #तक #कई #कषतर #परभवत #रहग #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #रववर #क #तन #घट #बजल #कटत #मटनस #क #करण #सबह #11स #दपहर #बज #तक #कई #कषतर #परभवत #रहग #Ashoknagar #News

Source link