जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
.
दिन में तेज धूप निकलने से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। इस बदलाव का असर फसलों पर भी दिख रहा है। फसलें पहले से तेजी से पक रही हैं। हालांकि, जल्दी पकने के कारण दानों का आकार छोटा रह जाएगा और उत्पादन प्रभावित होगा।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है। रात के समय भी ठंड का प्रकोप कम हुआ है।
#अशकनगर #म #रत #म #भ #कम #हई #ठड #दन #क #तपमन #डगर #क #पर #जलद #पक #रह #फसल #दन #क #आकर #छट #रहन #क #सभवन #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #रत #म #भ #कम #हई #ठड #दन #क #तपमन #डगर #क #पर #जलद #पक #रह #फसल #दन #क #आकर #छट #रहन #क #सभवन #Ashoknagar #News
Source link