0

अशोकनगर में रैन बसेरा पहुंचे कलेक्टर: व्यवस्थाओं का लिया जायजा; निराश्रितों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया, बांटे कंबल – Ashoknagar News

अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी शनिवार शाम को बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा पहुंचे। वहां उन्होंने ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में निराश्रित लोगों को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कंबल

.

साथ ही वहां रह रहे नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। कलेक्टर ने नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों से अपील है कि ठंड से बचाव के लिए गरीब नागरिकों की मदद के लिए आगे आए।

इस दौरान एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीरज छारी उनके साथ रहे।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Fthe-collector-reached-the-night-shelter-in-ashoknagar-134199251.html
#अशकनगर #म #रन #बसर #पहच #कलकटर #वयवसथओ #क #लय #जयज #नरशरत #क #सवसथय #परकषण #करय #बट #कबल #Ashoknagar #News