अशोकनगर जिले में शनिवार और रविवार को दो दिन तक बिजली की कटौती की जाएगी। दोनों ही दिन सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
.
विद्युत वितरण कंपनी के सहा. प्रबंधक ने बताया कि 7 और 8 दिसम्बर को रेलवे अंडरग्राउंड (गुरूद्वारे से जिला चिकित्सालय के बीच) 11 केव्ही उच्च दाब केबिल का कार्य किया जाएगा। जिससे ईसागढ़ रोड से दुबे कॉलोनी, तायडे कॉलोनी, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, राजमाता चौराहा क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी
इसी तरह 11 केव्ही फीडर कोर्ट फीडर से जिला चिकित्सालय, कलेक्ट्रेट, कोर्ट परिसर , कलेक्ट्रेट आवास आवास क्षेत्रों की बिजली सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी। विद्युत प्रदाय बंद या चालू करने का समय को आवश्यकतानुसार घटाया-बढ़ाया जा सकता है।
#अशकनगर #म #शनवररववर #क #बजल #कटत #अडरगरउड #उचच #दब #कबल #करय #क #चलत #इन #कषतर #म #बद #रहग #सपलई #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #शनवररववर #क #बजल #कटत #अडरगरउड #उचच #दब #कबल #करय #क #चलत #इन #कषतर #म #बद #रहग #सपलई #Ashoknagar #News
Source link