नईसराय क्षेत्र में तीन सियारों ने हमला कर शख्स को घायल किया।
अशोकनगर जिले के नईसराय थाना क्षेत्र के भैंसा गांव में सोमवार शाम को एक शख्स को तीन सियारों ने हमला कर घायल कर दिया।
.
जानकारी के अनुसार गांव निवासी पप्पू (50) अपने खेत में काम रहा था। तभी पास में लगी झाड़ियों से आए तीन सियारों ने झपटकर उसे जमीन पर गिरा दिया। सियार जमीन उसे जगह- जगह काटने और नोचने लगे। जान बचाने के लिए उसने पत्थरों से उनपर हमला किया, इसके बाद सियार शख्स को छोड़ कर भाग गए।
हमले के बाद पप्पू जैसे-तैसे लहूलुहान हालत में अपने घर पहुंचा, इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए नईसराय ले गए। जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल अशोकनगर रेफर किया गया है।
#अशकनगर #म #सयर #न #अधड़ #पर #कय #हमल #गभर #हलत #म #जल #असपतल #रफर #खत #म #कम #करन #क #दरन #झपट #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #सयर #न #अधड़ #पर #कय #हमल #गभर #हलत #म #जल #असपतल #रफर #खत #म #कम #करन #क #दरन #झपट #Ashoknagar #News
Source link