अशोकनगर जिले के किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रयासरत हैं। क्षेत्र में डीएपी की कमी को देखते हुए सिंधिया ने बुधवार को सिंधिया कार्यालय से प्रेस नोट जारी कर जिले में
.
आज सिंधिया कार्यालय से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि अशोकनगर में 780 और 1300 मीट्रिक टन की डीएपी की खेप 25 और 27 अक्टूबर को आएगी। जिससे किसानों की काफी हद तक जरूरत की पूर्ति की जाएगी।
बता दें कि, क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जिले के किसानों को पर्याप्त डीएपी खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। वायदे के मुताबिक डीएपी और एनपीके की पहली खेप 13 अक्टूबर को अशोकनगर पहुंची थी।
जिसके बाद अब तक खाद की कई खेप पहुंचाई जा चुकी हैं, वहीं खाद वितरण प्रक्रिया भी जारी है। अब दीपावली पर्व से पहले ज्यादा से ज्यादा खाद की आपूर्ति करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
#अशकनगर #म #अकटबर #क #आएग #डएप #क #रक #कदरय #मतर #सधय #न #परस #नट #जर #कर #द #जनकर #Ashoknagar #News
#अशकनगर #म #अकटबर #क #आएग #डएप #क #रक #कदरय #मतर #सधय #न #परस #नट #जर #कर #द #जनकर #Ashoknagar #News
Source link