0

अशोकनगर मौसम अपडेट, दिसंबर में बढ़ेगी ठंड: गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.4 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा – Ashoknagar News

अशोकनगर में बीते तीन-चार दिनों से अधिकतम तापमान में उछाल आया है। गुरुवार को तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कुछ दिन पहले यह 26 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका था। इस दौरान 2.5 डिग्री सेल्सियस का उछाल देखा गया है।

.

न्यूनतम तापमान पिछले तीन-चार दिनों से स्थिर बना हुआ है, जो 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। सुबह और शाम को शारदा हवाओं से ठंड का असर महसूस हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के पहले हफ्ते से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा।

#अशकनगर #मसम #अपडट #दसबर #म #बढग #ठड #गरवर #क #अधकतम #तपमन #और #नयनतम #तपमन #डगर #सलसयस #रह #Ashoknagar #News
#अशकनगर #मसम #अपडट #दसबर #म #बढग #ठड #गरवर #क #अधकतम #तपमन #और #नयनतम #तपमन #डगर #सलसयस #रह #Ashoknagar #News

Source link