0

अशोक नगर के बगीचे से हटेगा कब्जा: SDM ने विक्रय पत्र रद्द करने दिए आदेश, बच्चों और रहवासियों ने की थी शिकायत – Indore News

अशोक नगर स्थित बगीचे और कम्युनिटी हॉल की जमीन को लेकर जारी विवाद की जांच पूरी हो गई है। एसडीएम निधि वर्मा की रिपोर्ट में यह जमीन नगर निगम की संपत्ति पाई गई है। जांच के आधार पर एसडीएम ने सहकारिता विभाग को इस जमीन का विक्रय पत्र निरस्त करने के निर्देश

.

बच्चों और रहवासियों ने की थी शिकायत

पिछले महीने अशोक नगर के कई बच्चे और रहवासी नगर निगम और कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे थे। उन्होंने शिकायत की थी कि कॉलोनी के सरकारी बगीचे पर एक्सीलेंट एकेडमी और एक्सीलेंट इंटरनेशनल स्कूल ने अवैध कब्जा कर लिया है। आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने वहां लगे कई हरे-भरे पेड़ भी काट दिए और जब बच्चे वहां खेलने जाते हैं तो उन्हें रोकने के लिए कुत्ते छोड़ दिए जाते हैं। शिकायतकर्ताओं में अजय पठानिया, अनुरोध शर्मा, जगदीश योगी, सिमरन वर्मा, मंगल सिंह और श्याम ठाकुर सहित अन्य रहवासी शामिल थे। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को वीडियो प्रमाण भी दिखाए थे।

जांच में कब्जे की पुष्टि, विक्रय पत्र होगा निरस्त

शिकायत के बाद एसडीएम निधि वर्मा को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने 3 मार्च को अपनी रिपोर्ट कलेक्टर आशीष सिंह को सौंप दी। जांच में सामने आया कि अशोक नगर के बगीचे और कम्युनिटी हॉल की जमीन पर निजी कब्जा किया गया है।

पटवारी की रिपोर्ट में बताया गया कि टीएंडसीपी के नक्शे में यह जमीन बगीचे, कम्युनिटी हॉल और स्कूल के लिए संयुक्त रूप से आरक्षित थी। लेकिन मौके पर दो स्कूल बनाए जा चुके हैं, जबकि कुछ हिस्से की जमीन खाली पड़ी है। जांच में यह भी सामने आया कि देवी अहिल्या गृह निर्माण संस्था ने इस भूमि को माहेश्वरी नागौरी समाज को मांगलिक भवन निर्माण के लिए बेचा था।

एसडीएम ने सहकारिता विभाग को विक्रय पत्र निरस्त करने का निर्देश दिया है, ताकि यह भूमि नगर निगम को सौंपी जा सके और आम जनता के लिए गार्डन पुनः खोला जा सके।

#अशक #नगर #क #बगच #स #हटग #कबज #SDM #न #वकरय #पतर #रदद #करन #दए #आदश #बचच #और #रहवसय #न #क #थ #शकयत #Indore #News
#अशक #नगर #क #बगच #स #हटग #कबज #SDM #न #वकरय #पतर #रदद #करन #दए #आदश #बचच #और #रहवसय #न #क #थ #शकयत #Indore #News

Source link