0

अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से मांगे पांच लाख, इंस्‍टाग्राम पर हुई थी दोस्‍ती

इंस्‍टाग्राम पर लड़की से दोस्‍ती करने के बाद एक शख्‍स ने उसका अश्‍लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह उससे 5 लाख रुपए की मांग करने लगा। पुलिस ने विवेचना कर तकनीकी जानकारी प्राप्त कर आरोपित को मकराना राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटाप जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया।

By Navodit Saktawat

Publish Date: Thu, 16 Jan 2025 10:55:13 PM (IST)

Updated Date: Thu, 16 Jan 2025 11:08:14 PM (IST)

लड़की को ब्‍लैकमेल कर पैसे ऐंठने वाले को पुलिस ने धरा।

HighLights

  1. आरोपित राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
  2. एक साल से पीड़िता को परेशान कर रहा था।
  3. 2 जनवरी को लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। जिले के भैरुंदा कस्बे में एक युवती का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की आरोपित से दोस्ती इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हुई थी। आरोपित ने युवती के वीडियो काल पर अश्लील वीडियो बना लिए थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए वह युवती को प्रताड़ित करने लगा। उसने इन वीडियो के बदले युवती से पांच लाख रुपये की मांग की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक को मकराना (राजस्थान) से गिरफ्तार कर लिया है।

naidunia_image

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsehore-demanded-five-lakhs-from-a-girl-by-threatening-to-make-her-pornographic-video-viral-they-had-become-friends-on-instagram-8377005
#अशलल #वडय #वयरल #करन #क #धमक #दकर #यवत #स #मग #पच #लख #इसटगरम #पर #हई #थ #दसत