चेन्नई16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
घर लौटने पर अश्विन को गले लगाते पिता रविचंद्रन।
पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन संन्यास लेने के बाद स्वदेश लौट आए हैं। वे गुरुवार सुबह चेन्नई पहुंचे। जहां उनका बैंड-बाजे के बीच फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। घर लौटने पर उन्हें माता और पिता ने गले लगा लिया। उनकी मां उन्हें गले लगाते हुए भावुक हो गईं और रोने लगीं।
38 साल के अश्विन ने स्वदेश लौटकर कहा- ‘मैं CSK के लिए खेलने जा रहा हूं। मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलने की कोशिश करूंगा। मुझे नहीं लगता है कि अश्विन बतौर एक क्रिकेटर खेल चुके हैं। हां, अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेटर के तौर पर खेल चुके हैं।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या संन्यास लेना एक मुश्किल फैसला था, तो दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘…ऐसा नहीं है। यह बहुत से लोगों के लिए इमोशनल है। यह मेरे लिए, यह राहत और संतोष की एक बात है…यह मेरे दिमाग में काफी समय से चल रहा था, लेकिन यह बहुत सहज था। मैंने इसे चौथे दिन महसूस किया और 5वें दिन इसे स्वीकार कर लिया।’ अश्विन ने एक दिन पहले बुधवार, 18 अक्टूबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट की घोषणा की। फोटो देखिए…
चेन्नई एयरपोर्ट से बाहर आते रविचंद्रन अश्विन।
घर पहुंचने के बाद अश्विन का फूल-मालाओं के साथ स्वागात किया गया।
अश्विन ने गुरुवार सुबह यह फोटो पोस्ट की…
पत्नी और बेटियां रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचीं अश्विन की पत्नी बेटियों के साथ उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं। वे एयरपोर्ट के अंदर नहीं गईं और गाड़ी में ही उनके बाहर आने का इंतजार किया। बाहर आने के बाद अश्विन अपनी काली रंग की वॉल्वो कार में बैठकर घर के लिए रवाना हो गए। घर में उनका बैंड के बीच फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया। यहां रिश्तेदारों ने उन्हें गले लगाया।
एक दिन पहले लिया था संन्यास 287 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अश्विन ने एक दिन पहले बुधवार, 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया। पूरी खबर
—————————————
अश्विन के रिटायरमेंट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…
4 क्वालिटी जिनकी बदौलत हमेशा याद किए जाएंगे अश्विन
इंटरनेशनल क्रिकेट 147 सालों से खेला जा रहा है। अब तक 7334 खिलाड़ी अलग-अलग देशों की टीम के लिए खेल चुके हैं और इनमें से 5000 से ज्यादा खिलाड़ी रिटायर हुए। क्या हम उन सभी 5000 खिलाड़ियों को याद रखते हैं। नहीं? रिटायरमेंट के बाद वैसे सितारे याद रखे जाते हैं, जो खेल पर अपनी छाप छोड़कर जाते हैं। जैसे डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, शेन वार्न, मुथैया मुरलीधरन… इस फेहरिस्त में एक और लेजेंड का नाम जुड़ गया है। रविचंद्रन अश्विन का। पढ़ें पूरी खबर
अश्विन के रिटायरमेंट की इनसाइड स्टोरी
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा को अपने चौकाने वाले रिटायरमेंट के फैसले से पहले कहा था। उन्होंने कहा था कि अगर अभी सीरीज में मेरी जरूरत नहीं है तो बेहतर होगा कि मैं खेल को अलविदा कह दूं। पढ़ें पूरी खबर
Source link
#अशवन #सवदश #लट #मतपत #न #गल #लगय #दगगज #सपनर #बल #CSK #स #खलन #ज #रह #ह #चननई #म #फलमलओ #स #सवगत #हआ
[source_link