दरअसल, एमवाय हॉस्पिटल में भर्ती कैदी महेंद्र प्रजापत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। कैदी का शव अस्पताल के कैदी वार्ड के बाथरूम में पांसी के फंदे पर लटका मिला है। शुरुआती तौर पर जानकारी ये भी सामने आई है कि, कैदी ने खुद ही वार्ड के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
रेप केस में जेल में बंद था कैदी
मामले की जांच में जुटी इंदौर पुलिस ने बताया कि एक हफ्ते पहले कैदी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृतक महेंद्र प्रजापत रेप केस के आरोप में जेल में बंद था। तबीयत खराब होने पर उसे एमवाय हॉस्पिटल के कैदी वार्ड में भर्ती कराया गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी पहुंचे पर मौके जांच में जुट गई है।
Source link
#असपतल #म #इलज #क #लए #लय #गय #रप #क #आरप #कद #बथरम #म #फस #क #फद #पर #लटक #मल #लश #rape #accused #prisoner #deadbudy #hang #indore #hospital #bathroom #news
https://www.patrika.com/indore-news/rape-accused-prisoner-deadbudy-found-hang-in-indore-my-hospital-bathroom-mp-news-19264557