0

अस्पताल में भर्ती था ससुर और सास को होटल में ले गया दामाद, कर डाला कांड | Shameful Son in law raped Mother in law in hotel

बीमार पति का इलाज कराने आई थी पीड़िता

35 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की तबीयत खराब थी इसलिए वो गांव से इंदौर में पति का इलाज कराने के लिए आई थी। पति अस्पताल में भर्ती था इसी दौरान जेठ का दामाद उनसे अस्पताल में मिलने आया। उसने हालचाल पूछा और फिर कहा कि पैसों की जरूरत हो तो उसे बता देना। पैसों की जरूरत थी तो पीड़िता ने उससे पैसे के लिए मदद मांगी तभी दामाद की नीयत बिगड़ गई।

यह भी पढ़ें

एमपी में दो सहेलियों से रेप, एक फांसी पर झूली तो दूसरी देखकर हुई बेहोश

होटल ले जाकर किया रेप

पैसे देने के बहाने आरोपी दामाद सास को एक होटल में ले गया जहां उसने सास के साथ रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो वीडियो और फोटो वायरल करके बदनाम कर देगा। इधर आबरू तार-तार होने के बाद पीड़िता अंदर ही अंदर घुट रही थी तो वहीं अस्पताल में उसके पति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पति की मौत के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और आरोपी दामाद के खिलाफ इंदौर शहर के तिलक नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें

‘भाभी’ की अजीब चाहत, 10 साल तक पति से पैदा नहीं किया बच्चा

Source link
#असपतल #म #भरत #थ #ससर #और #सस #क #हटल #म #ल #गय #दमद #कर #डल #कड #Shameful #Son #law #raped #Mother #law #hotel
https://www.patrika.com/indore-news/shameful-son-in-law-raped-mother-in-law-in-hotel-19059290
2024-10-12 12:19:05