0

अ.भा. ग्राहक पंचायत इंदौर महानगर ने दिया ज्ञापन: शहर के प्रसिद्ध मंदिरों के पास लगी प्रसाद की दुकानों पर नियमित निरीक्षण और जांच की मांग – Indore News

अ. भा. ग्राहक पंचायत इंदौर महानगर ने अपने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन दिया। इसमें मांग की गई कि शहर के प्रसिद्ध मंदिर श्री खजराना गणेश, मां बिजासन मंदिर, श्री अन्नपूर्णा मंदिर, श्री रणजीत हनुमान

.

ज्ञापन में कहा गया कि खाद्य पदार्थों में अमानक वस्तु की मिलावट न सिर्फ ग्राहक की जान माल के लिए घातक है बल्कि उनके धर्म, संस्कृति के लिए भी बहुत बड़ा खतरा बनता जा रहा है। तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मांसाहारी पदार्थ की पुष्टि होने के बाद यह विषय अत्यधिक गंभीर हो गया है। मिलावटी/ अभक्ष्य खाद्य पदार्थ बेचने / बनाने वाले स्वार्थी, धनलोलुप तत्व ग्राहक की जेब पर तो डाका डाल ही रहे हैं साथ ही हमारे धर्म और संस्कृति पर बेखौफ आक्रमण कर रहे हैं। कमिश्नर कार्यालय में ज्ञापन देते समय गोपाल स्वामी, देवेंद्र सिसोदिया, आलोक कुमावत, कीर्ति दीक्षित, प्रेम परमार, धर्मेंद्र कुमावत, ठाकुर सिंह मकवाना, अजय गोठवाल और मीडिया प्रभारी इंदौर मनोज पंवार आदि उपस्थित थे।

ग्राहक हितों के लिए प्रतिबद्ध संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मांग की है कि आगामी पवित्र नवरात्रि एवं त्योहारों में मठ, मंदिरों एवं धर्म स्थलों के आसपास स्थित प्रसाद की दुकानों पर नियमित रूप से निरीक्षण हो ताकि भक्तों में प्रसाद की शुद्धता के प्रति विश्वास कायम हो और वे भयमुक्त होकर, श्रद्धा से अपनी पूजा आराधना कर सकें। प्रदेश की जनसंख्या और खपत के अनुपात में खाद्य पदार्थों की जांच हेतु पर्याप्त संख्या में परीक्षण प्रयोगशाला ही नहीं है। पूरे प्रदेश में मात्र एक शासकीय प्रयोगशाला भोपाल में स्थापित है, जबकि प्रदेश में कम से कम पांच स्थानों पर इसकी आवश्यकता है। कुछ स्थानों पर सीमित प्रकार से चलित प्रयोगशाला का प्रयोग किया गया है, उसकी संख्या एवं फेरे बढ़ाए जाना आवश्यक है। यह मांग लंबे समय से की जा रही है।

#अ.भ #गरहक #पचयत #इदर #महनगर #न #दय #जञपन #शहर #क #परसदध #मदर #क #पस #लग #परसद #क #दकन #पर #नयमत #नरकषण #और #जच #क #मग #Indore #News

Source link