0

आंध्र प्रदेश से आता है भिखारियों का दल: रिजर्वेशन टिकट पर इंदौर आया भिखारी पकड़ा; जांच में 60 हजार रुपए निकले – Indore News

कल इंदौर में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भिखारियों के खिलाफ एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दो भिखारियों को गिरफ्तार किया। इन भिखारियों की कहानी अधिकारियों के लिए चौंकाने वाली थी। दरअसल, यह भिखारी आंध्र प्रदेश के कुरनूल से रेलवे के स्लीपर कोच

.

भिक्षावृत्ति को आय का साधन बना चुके कुछ लोग

इंदौर में भिक्षावृत्ति को कुछ लोग आय का साधन बना चुके हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से भिखारी इंदौर में भीख मांगकर अच्छी कमाई कर रहे हैं। गुरुवार को महिला बाल विकास अधिकारी की टीम ने एमजी रोड पर मस्जिद के पास एक महिला को भिक्षावृत्ति करते पकड़ा। उसकी जांच की गई तो बैग और विभिन्न पर्स में करीब 45 हजार रुपए मिले। अधिकारियों के अनुसार, यह महिला मस्जिद के पास रहती है और भिक्षावृत्ति करती है।

इसी दिन एक अन्य पुरुष भिखारी को भी पकड़ा गया, जिसके पास से 20 हजार रुपए बरामद हुए, जो उसने भिक्षावृत्ति के दौरान जमा किए थे। यह व्यक्ति आंध्र प्रदेश से भिक्षावृत्ति करने के लिए इंदौर आया था। उसके पास रेल का टिकट और रिजर्वेशन फॉर्म भी मिला। जब इन दस्तावेजों की जांच की गई, तो पता चला कि वह ट्रेन में रिजर्वेशन करके इंदौर आया था। कुरनूल में उसके पास रेलवे पास भी था।

इंदौर में भिक्षावृत्ति पर सख्ती

इंदौर कलेक्टर ने हाल ही में घोषणा की थी कि भीख देने और मांगने दोनों ही स्थितियों में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। महिला बाल विकास विभाग ने भिक्षुक मुक्त अभियान के तहत अब तक करीब 300 से अधिक भिखारियों को रेस्क्यू कर उज्जैन सेवा धाम में निर्वासित किया है।

कुरनूल से 720 रुपए का टिकट लेकर आए भिखारी

इंदौर में पकड़े गए एक भिखारी के पास दो टिकट मिले थे – पहला टिकट कुरनूल से भोपाल आने का और दूसरा टिकट भोपाल से कुरनूल जाने का। बताया जा रहा है कि यह भिखारी 2 दिसंबर को कुरनूल से भोपाल और फिर इंदौर भीख मांगने आया था।

इसके पास एक और टिकट मिला, जो 25 दिसंबर को भोपाल से कुरनूल वापस जाने का था। हालांकि, यह भिखारी इंदौर में भीख मांगने के कारण वहीं रुक गया और वापसी की बजाय वहीं रहने का निर्णय लिया।

रेलवे रिजर्वेशन के मिले अतिरिक्त पास

आधिकारिक जांच में यह भी सामने आया कि भिखारी के पास रेलवे रिजर्वेशन के अतिरिक्त फॉर्म थे, जिन्हें उसने इसीलिए रखा था ताकि उसे यात्रा के दौरान कोई दिक्कत न हो। इसके माध्यम से वह आरामदायक यात्रा कर आंध्र प्रदेश से इंदौर तक आसानी से आकर भीख मांग सके।

पहले भी पकड़े गए थे आंध्र प्रदेश से आए भिखारी

पिछले दिनों भी राजवाड़े में एक महिला के पास 75 हजार रुपए और एक व्यक्ति के पास 29 हजार रुपए की राशि बरामद हुई थी। वही आंध्र प्रदेश के भिखारी इंदौर में पकड़े गए थे।

ये खबर भी पढ़े…

इंदौर में महिला भिखारी के पास मिले 75 हजार कैश:अफसरों से कहा- ये मेरी एक हफ्ते की कमाई; उज्जैन के सेवाधाम आश्रम भेजा

#आधर #परदश #स #आत #ह #भखरय #क #दल #रजरवशन #टकट #पर #इदर #आय #भखर #पकड़ #जच #म #हजर #रपए #नकल #Indore #News
#आधर #परदश #स #आत #ह #भखरय #क #दल #रजरवशन #टकट #पर #इदर #आय #भखर #पकड़ #जच #म #हजर #रपए #नकल #Indore #News

Source link