0

आंबेडकर पर दिए बयान का आगर मालवा में विरोध: एससी-एसटी एकता मंच ने छावनी नाका चौराहा पर किया गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन – Agar Malwa News

आगर मालवा जिला मुख्यालय के गांधी उपवन से एससी एसटी एकता मंच के कार्यकर्ता रविवार दोपहर रैली निकालकर छावनी नाका चौराहा पर पहुंचे। जहां काफी देर तक संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के ऊपर दिए गए बयान की निंदा करते हुए गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ

.

कार्यकर्ताओं ने पुलिस को चकमा देकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर दिया।

यहां छावनी नाका चौराहा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल और फायर ब्रिगेड तैनात थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पुतले पर पानी डाला। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार और थाना प्रभारी अनिल मालवीय को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया कि गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है। उन्हें उनके पद से बर्खास्त कर देना चाहिए।

इस दौरान आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल नेताजी, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष अजय सूर्यवंशी, गौरीशंकर सूर्यवंशी, बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ गंगाराम जोगचंद, कमल दुगारिया, नटवर गुर्जर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

#आबडकर #पर #दए #बयन #क #आगर #मलव #म #वरध #एससएसट #एकत #मच #न #छवन #नक #चरह #पर #कय #गहमतर #अमत #शह #क #पतल #दहन #Agar #Malwa #News
#आबडकर #पर #दए #बयन #क #आगर #मलव #म #वरध #एससएसट #एकत #मच #न #छवन #नक #चरह #पर #कय #गहमतर #अमत #शह #क #पतल #दहन #Agar #Malwa #News

Source link