0

आइवरी कोस्ट ने फ्रांस के सैनिकों को देश छोड़ने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला – India TV Hindi

आइवरी कोस्ट स्पेशल फोर्स के जवान

Image Source : AP
आइवरी कोस्ट स्पेशल फोर्स के जवान

आबिदजान: आइवरी कोस्ट ने कहा है कि उसकी धरती पर मौजूद फ्रांस के सैनिक जल्द ही देश छोड़ देंगे। फ्रांस के सैनिक दशकों से यहां मौजूद हैं। आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलास्साने ओउटारा ने कहा कि सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया इसी महीने से प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आइवरी कोस्ट में मौजूद फ्रांस के सैनिकों की सुनियोजित तरीके से वापसी का निर्णय लिया है।’’ आइवरी कोस्ट में फ्रांस के 600 सैनिक मौजूद हैं।

कम हो रहा है फ्रांस का असर

राष्ट्रपति ने कहा कि पोर्ट बोएट की सैन्य बटालियन, जिसका जिम्मा अभी तक फ्रांस के सैनिक संभाल रहे थे उसकी कमान अब देश की सेना को सौंप दी जाएगी। आइवरी कोस्ट के अलावा हाल में कई पश्चिम अफ्रीकी देशों ने फ्रांस के सैनिकों को उनके देश से जाने को कहा है। इसमें सेनेगल, माली, चाड, नाइजर और बुर्किना फासो शामिल हैं। इन देशों में फ्रांस के सैनिक कई वर्षों से मौजूद थे। यह घटनाक्रम फ्रांस और उसके पूर्व उपनिवेशों के बीच संबंधों में बदलाव का संकेत है, साथ ही फ्रांस के कम होते असर को भी दिखाता है। 

फ्रांस के सैनिक

Image Source : AP

फ्रांस के सैनिक

कहां हैं फ्रांस के सैनिक

फ्रांस के सैनिक अब 70 प्रतिशत से अधिक अफ्रीकी देशों से चले गए हैं। इन देशों में फ्रांस के औपनिवेशिक शासन के खत्म होने के बाद से उसकी सेना मौजूद थी। फ्रांसीसी सैनिक अब केवल जिबूती में बचे हैं जहां उनके 1,500 सैनिक हैं और गैबॉन में उनके 350 सैनिक हैं। विश्लेषकों ने इन घटनाक्रम को फ्रांस के खिलाफ बढ़ती स्थानीय भावनाओं का जिम्मेदार माना है। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

इंसान अब चंद्रमा पर करेगा माइनिंग? मन में उठ रहे हैं सवाल तो जान लीजिए जवाब

साल 2024 के आखिरी दिन चीन ने दी घमकी, शी जिनपिंग बोले हमारा होकर रहेगा ताइवान

Latest World News



Source link
#आइवर #कसट #न #फरस #क #सनक #क #दश #छडन #क #दय #आदश #जन #पर #ममल #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/around-the-world/ivory-coast-says-french-troops-to-leave-country-know-details-2025-01-01-1101947