आईईएस यूनिवर्सिटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में प्रमुख अतिथियों ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया और उनके सफलता की सराहना की। समारोह का शुभारंभ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और अन्य गणमान्य अत
.
समारोह में पद्मभूषण सुधा मूर्ति ने छात्रों को तनाव से निपटने, उम्मीद बनाए रखने और खुद पर विश्वास करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि मंगुभाई पटेल ने छात्रों को उनके कठोर परिश्रम के लिए बधाई दी और उन्हें भारतीय मूल्यों को बनाए रखने, माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने तथा जीवन में लगन से काम करने की सलाह दी। इसके अलावा, मंत्री इंदर सिंह परमार ने भारतीय ज्ञान प्रणाली पर प्रकाश डाला और युवा स्नातकों से देश की सेवा में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
इसके साथ ही कार्यक्रम के अंत में आईईएस यूनिवर्सिटी ने समाज में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पद्मभूषण सुधा मूर्ति, पद्मश्री अशोक भगत, कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव (परम वीर चक्र) और डॉ. आर.ए. माशेलकर (एफआरएस) को मानद उपाधियों से सम्मानित किया।
आईईएस यूनिवर्सिटी ने इस अवसर पर 1500 से अधिक छात्रों को पीएचडी, पीजी और यूजी डिग्रियां प्रदान कीं, जिनमें कई छात्रों को गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया।
समारोह में आईईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजीनियर बी.एस. यादव, प्रो. (डॉ.) सुनीता सिंह, प्रो चांसलर, देवांश सिंह, सीईओ आईईएस यूनिवर्सिटी सहित विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डीन और विभागाध्यक्ष भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में लगभग 2500 छात्र और छात्राएं भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण के फलस्वरूप डिग्री प्राप्त की।
समारोह के समापन पर श्री देवांश सिंह, सीईओ, आईईएस यूनिवर्सिटी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों को उनके भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
#आईईएस #क #कनवकशन #स #अधक #छतर #क #मल #डगर #सध #मरत #न #छतर #क #तनव #स #नपटनऔर #खद #पर #वशवस #करन #कय #पररत #Bhopal #News
#आईईएस #क #कनवकशन #स #अधक #छतर #क #मल #डगर #सध #मरत #न #छतर #क #तनव #स #नपटनऔर #खद #पर #वशवस #करन #कय #पररत #Bhopal #News
Source link