प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने दिल्ली में अवॉर्ड प्राप्त किया।
आईईएस पब्लिक स्कूल भोपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई सफलता हासिल की है। हाल ही में “एडुकेशन वर्ल्ड” द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में “प्रोफेशनल डेवलपमेंट एक्सीलेंस” केटेगरी में मध्य प्रदेश में पहला और ऑल इंडिया में पांचवा स्थान प
.
आईईएस पब्लिक स्कूल ने डिजिटल तकनीकों का प्रभावी उपयोग करते हुए छात्रों को ऑनलाइन लर्निंग, वर्चुअल कक्षाएं और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर गतिविधियों में भागीदारी करने के अवसर प्रदान किए हैं। इससे छात्रों की शिक्षा में नई आयाम जुड़े हैं और वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।
स्कूल के डायरेक्टर, प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने दिल्ली में ये अवॉर्ड ग्रहण किया। ग्रुप डायरेक्टर, प्रोफेसर मनीषा कवथेकर ने इस उपलब्धि पर सभी स्टाफ को बधाई दी और कहा, “डिजिटल शिक्षा के माध्यम से हम छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं।”
बता दें कि आईईएस पब्लिक स्कूल को पूर्व में भी लीडिंग सीबीएसई स्कूल फॉर ओवरऑल डेवलपमेंट ऑफ स्टूडेंट्स न्यूयॉर्क (यूएसए) में आयोजित स्टीवर्सशिप पुरस्कार में ग्लोबल ग्रीन स्कूल के अवार्ड से नवाजा गया था।
#आईईएस #सकल #न #शकष #जगत #म #हसल #कय #शरष #सथन #दलल #म #आयजत #परफशनल #डवलपमट #एकसलस #कटगर #म #मल #अवरड #Bhopal #News
#आईईएस #सकल #न #शकष #जगत #म #हसल #कय #शरष #सथन #दलल #म #आयजत #परफशनल #डवलपमट #एकसलस #कटगर #म #मल #अवरड #Bhopal #News
Source link